जांजगीर, 01 अप्रैल 2020। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज का 100 प्रतिशत शुद्ध दवाई उपलब्ध होने का दावा करने वाले वाले सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पोस्ट पर आरोप ने अपना फोटो और पता भी लिख रखा था।
यह मामला जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम भैंसो का है, जहां सरपंच आकाश सिंह पर कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज के बारे में झूठी अफवाह फ़ैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
दर्ज एफआईआर के अनुसार दिनांक 27.03.2020 को सोशल मिडिया वास्टअस के माध्यम से भ्रामक जानकारी कोरोना वायरस के संबंध में मोबाईल नंबर 7898318094 का धारक ग्राम पंचायत भैसो के सरपंच आकाश सिंह के द्वारा कोराना वायरस का 100% शुद्ध दवा उपलब्ध है ग्राम पंचायत भैसों में संपर्क करे लिखकर फोटो सहित वाटसअप ग्रुप में ग्राम पंचायत भैसो में लिखकर झुठी एवं भ्रामक जानकारी पोस्ट किया गया था. आईपीसी की धारा 188 के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आज गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया.
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.