रायपुर 14 अप्रैल 2020, छत्तीसगढ़ में अब तक 33 करोना वायरस से पीड़ित मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 10 मरीजों की पहले ही हॉस्पिटल से छुट्टी हो चुकी है. 21 मरीजों का इलाज चल रहा था आज ही दो मरीज कटघोरा से आए हैं. जिनको मिलाकर 23 मरीजों का इलाज रायपुर एम्स में चल रहा था. जिसमें से आज तीन मरीजों की हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई है. जिसके बाद अब प्रदेश में कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है. और 20 मरीजों का इलाज अभी भी रायपुर एम्स में चल रहा है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है कि अभी तक एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. अभी जितने 20 मरीजों का इलाज चल रहा है वह सभी कोरबा के कटघोरा के तबलीगी समाज से तालुकात रखते हैं. कोरबा के अलावा अभी राज्य के अन्य जिले से कोई मरीज नहीं बचा है.
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.