रायपुर, 02 मार्च 2020. आवश्यक सेवा दौरान भी कार्यवाही में कई कर्मचारी लापरवाही बारात रहे है, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आज दो मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आज निलंबित किया गया है। शिकायत प्राप्त हुई थी कि पखांज़ुर एवं अंतागढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिना सक्षम स्वीकृति मुख्यालय में उपस्थित नहीं है। शिकायत की पुष्टि उपरांत विभागीय मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के निर्देश पर विभागीय सचिव अलरमेलमंगई डी द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए.



More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.